साइकिल ने बदली बहुत सी महिलाओं की ज़िंदगी

जी हां ये बात सही है साइकिल ने बदली बहुत सी महिलाओं की ज़िंदगी, साइकिल चलाना सीखने से उन्हें एक आज़ादी सी मिल गयी | यह कहानी कुछ महिलाओं की है जिनके पास साइकिल खरीदने तक के नही थे पैसे पर रोज़ किराए पर आधे घटें के लिये लेकर लाती थी साइकिल, क्या जज़्बा व जुनून था | उस समय बहुत लोगों ने दूतकारा,पर नहीे मानी हार, साइकिल चलाना सीखकर ही मानीं, बदल गयी तस्वीर और आज महिलाएँ चलाती हैं बड़ी शान से कार, स्कूटी इत्यादि |